बिहार : पूर्णियां के GMCHअस्पताल में बीती रात को अस्पतालअधिकारिओं में क्यों मच गई अफरा तफरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बीती रात राजेश रंजन (पप्पू यादव ) ने GMCH पूर्णियां का निरीक्षण किया I इस दौरान GMCH में एडमिट मरीज और उनके परिजनों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली I GMCH अस्पताल पूर्णियां के हालात बहुत ही खराब है | कुवास्था व्याप्त है | इसको लेकर पप्पू यादव ने GMCH के पदाधिकारियों से बात की और बेहतर व्वस्था बहाल करते हुए गुणवतापूर्ण इलाज और दवाई उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया | आपको बता दें 2024 लोकसभा के चुनाव में पप्पू यादव को कुल  567556 वोट मिले वहीं JDU के प्रत्याशी संतोष कुमार को 23847 वोटों से हराकर पूर्णियां की सिट पर पप्पू यादव ने अपनी जीत हाशिल किया है I बता दें पप्पू यादव हमेशा ही गरीबों शोषितों पीड़ितों के साथ खड़े रहने का काम करते आयें हैं और अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहेतें हैं |

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai