प्रधानमंत्री मोदी ने NDA की जित पर जनता से क्या कहा ?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनता के इस स्नेह, प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं सभी देशवासियों का ऋणी हूं। आज बड़े मंगल के पावन दिन एनडीए की सरकार बननी तय है। देशवासियों ने भाजपा और एनडीए पर पूर्ण विश्वास जताया है एवं आज की ये विजय विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है। ये जीत भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा, विकसित भारत के प्रण, सबका साथ सबका विकास के मंत्र और 140 करोड़ भारतीयों की जीत है। श्री मोदी ने कहा कि चुनाव आयोग ने लगभग 100 करोड़ मतदाताओं, 11 लाख पोलिग स्टेशनों, 1.5 करोड़ मतदान कर्मियों और 55 लाख वोटिंग मशीनों के साथ विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव को इतनी प्रचंड गर्मी में कुशलता से संपन्न किया है। भारत की चुनावी प्रक्रिया और इस चुनावी प्रक्रिया की प्रमाणिकता पर हर भारतीय को गर्व है। भारत के इन्फ्लुएंसर्स और ओपिनियन मेकर्स को भारत के लोकतंत्र के इस सामर्थ्य को गर्व से पूरे विश्व के सामने प्रस्तुत करना चाहिए। जम्मू कश्मीर के मतदाताओं ने इस चुनाव रिकॉर्ड तोड़ मतदान कर जबर्दस्त उत्साह का प्रदर्शन किया है और विश्व में भारत की चुनावी प्रक्रिया को बदनाम करने वालों को आइना दिखाया है। मैं देश के मतदाताओं और जनता जनार्दन को विजय के इस पावन पर्व पर आदरपूर्वक नमन करता हूं। मैं देशभर के सभी दलों और उम्मीदवारों का भी अभिनंदन करता हूं। सभी की सक्रिय भागीदारी के बिना लोकतंत्र के ये विराट सफलता संभव नहीं थी। मैं भाजपा एवं एनडीए के हर कार्यकर्ता साथी को भी धन्यवाद करता हूं।

 

 

 

श्री मोदी ने कहा कि 10 वर्ष पहले देश ने बदलाव के लिए जनादेश दिया थातब देश निराशा की गर्त में डूब चुका था। प्रतिदिन अखबारों की हेडलाइन घोटालों से भरी रहती थींदेश की युवा पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर आशंकित थीऐसे समय देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा का मोती निकालने का जिम्मा सौंपा था। हम सभी ने पूरी ईमानदारी से कार्य किया। 2019 में इसी प्रयास और कार्य पर विश्वास व्यक्त करते हुए देश ने दोबारा एनडीए को प्रचंड जनादेश दिया। एनडीए का दूसरा कार्यकाल विकास और विरासत की गारंटी बन गया। 2024 में इसी गारंटी के साथ हम जनजन का आशीर्वाद लेने देश के कोनेकोने में गए। आज तीसरी बार जो आशीर्वाद एनडीए को मिला हैमैं इसके लिए जनता के सामने विनय भाव से नतमस्तक हूं।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool