कोल इंडिया में अधिकारीयों की भातीं कर्मचारियों के लिए लागु होगा ड्रेस कोड

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आज दिल्ली स्थित कोल इंडिया लिमिटेड के आफिस, स्कोप कांप्लेक्स में ड्रेस कोड पर बनी समिति की बैठक संपन्न हुई। इस समिति में एच एम एस का एक ही प्रतिनिधि होने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने के पश्चात ही अपनी बात हमने रखा।
1. जनरल सहायक (जनरल असिस्टेंट) से चेयर मैन कोल इंडिया तक एक ड्रेस /एक कलर हो।
2.ठेका श्रमिको पर भी ड्रेस कोड लागू हो, इसके लिए निविदा के शर्तो में ही प्राविधान हो।
3.ड्रेस के लिए अग्रिम रूप से राशि सबको उपलब्ध कराया जाना चाहिए। जिसके बाद कामगार ड्रेस खरीद कर उसका बिल प्रस्तुत करे।
4.प्रबंधन द्वारा कपड़े की खरीदारी न हो, अन्यथा क्वालिटी मेंटेन करना मुस्किल होगा।
5.उसके लिए वासिंग एलाउंस का भी प्राविधान हो।
उक्त सभी बिन्दुओं पर लगभग सहमति बन चुकी है। ड्रेस का कपड़ा या रेडिमेड जैसा चाहे खरीद सकते है। कुछ खास कंपनी/फैब्रिक का ही कपड़ा लेना होगा। जैसे रेमंड, रामराज कटान, अरविंद लिमिटेड, लुईस फिलिप,वर्दमान टेक्सटाइल , ब्लैक बेरी,विस्पन इंडिया, ट्रिडेंट ग्रुप आदि के कपड़े लेने होंगे। दो सेट ड्रेस जूते मोजे के साथ,महिलाओं के लिए साड़ी या सूट व सेंडिल आदि के लिए रु.10500 साल में एक बार, वासिंग एलाउंस 185 रु प्रति माह की बात प्रबंधन द्वारा की गई है। जिसपर निर्णय अगली बैठक में संभव है। अगली बैठक 7.अप्रैल को कोलकाता में प्रस्तावित है।उक्त तिथि को ड्राफ्ट फाइनल होकर बोर्ड के निर्णय के लिए जायेगा। कलर _ स्काई ब्ल्यू शर्ट ,नेवी ब्ल्यू ट्राउजर
महिलाओं के लिए, मैरून सूट ब्लैक सलवार व दुपट्टा। साड़ी का मैरून बैक ग्राउंड बार्डर सहित ,ब्लाउज ब्लैक।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool