दिनांक 01.03.2025 को जिला पदाधिकारी, सिवान की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिवान, 01.03.2025 शनिवार।
आज दिनांक 01.03.2025 को जिला पदाधिकारी, सिवान की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता. आपदा प्रबंधन, सिवान द्वारा आपदा संबंधी कार्यों की अद्यतन स्थिति से जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया तथा एतद् आलोक में तैयार किए गए प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी के समक्ष उपस्थापित किया गया। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग से वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत सभी शीर्षों में प्राप्त आवंटन व्यय एवं अवशेष आवंटन की स्थिति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा वित्तीय वर्ष समाप्ति के मद्देनजर सभी शीर्षों में प्राप्त आवंटन का शत-प्रतिशत व्यय किए जाने के साथ सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अनुग्रह अनुदान से संबंधित सभी लंबित मामलो में आपदा से प्रभावित पीडितों को भुगतान की कार्रवाई 15 दिनों के अन्दर सुनिश्चित कर लेने हेतु निदेशित किया गया। आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित अंचल स्तर पर लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र (बीटीसी 42ए) की राशि के यथाशीघ्र समायोजन हेतु आगामी जिला राजस्व की बैठक में उक्त से संबंधित एजेण्डा रखने का निदेश दिया गया। आपदा से पीडित परिवारों को जिला स्तर पर कार्यक्रम निर्धारित कर अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान करने से संबंधित स्वीकृति पत्र का वितरण 15 दिनों के अन्दर करने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही वर्तमान में विभागीय स्तर से कोविड-19 से मृत एक व्यक्ति के लिए प्राप्त आवंटन से मृतक के आश्रित को उक्त कार्यक्रम में ही भुगतान संबंधी स्वीकृति पत्र दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। आपदा की स्थिति में जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, सिवान के दूरभाष सं0-06154-242000 242001, मोबाईल नं0- 9473328100 के व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु निदेशित किया गया। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, सिवान, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन शाखा, सिवान एवं आपदा प्रबंधन शाखा के कर्मी उपस्थित रहें।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool