राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए – मूड कैसा हैआपका- जन सभा ने कहा बढ़िया राहुल गाँधी ने कहा हम लोगों लखपति बनायेंगे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राहुल गाँधी प्रयाग राज में सभा को संबोधित करते हुए जनता से कहा मुड कैसा है आपका जन सभा ने कहा बढ़िया I राहुल गाँधी ने वाराणसी संसदिये क्षेत्र के तरफ इशारा करते हुए कहा अपने सुना है की नरेन्द्र मोदी जी बीजेपी प्रदेश में क्योटो (वाराणसी ) की एक सिट जित रहे हैं I आगे उन्होंने कहा लड़ाई इस संविधान की है, बीजेपी – आरएसएस इस पर आक्रमण कर रहे हैं और मैं उनको कहना चाहता हूँ अम्बेडकर जी का संविधान , महात्मा गाँधी जी का संविधान ,जवाहर लाल नेहरु, हिंदुस्तान का संविधान को कोई भी शक्ति फाड़कर नहीं सकती है यह जनता का संविधान है I नरेन्द्र मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया है सारा का सारा फायदा उन्होंने 22 लोगों को दिलवाया अब हम करोड़ो लोगों को लखपति बनाने जा रहे हैं करोड़ों लखपति I

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool