भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को हरियाणा के रोहतक में विशाल जनसैलाब के साथ भव्य रोड शो किया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को हरियाणा के रोहतक में स्वामी विवेकानंद कॉम्प्लेक्स से डॉ भीमराव अंबेडकर चौक तक और जींद में पंजाबी धर्मशाला से टाउन हॉल तक विशाल जनसैलाब के साथ भव्य रोड शो किया। पूरा इलाका भाजपा के झंडों से पट गया था। चारों ओर ‘भारत माता की जय’, ‘जय श्रीराम’, ‘मोदी-मोदी’, ‘अबकी बार 400 पार’ और ‘नड्डा जिंदाबाद’ के नारे लग रहे थे। आसपास के घरों से रोड शो पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की जा रही थी। रोहतक के रोड शो में भाजपा प्रत्याशी डॉ अरविंद शर्मा और जींद में भाजपा प्रत्याशी श्री मोहन लाल बड़ौली, भाजपा विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा तथा भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री राजू मोर भी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ रहे। गर्मी के बावजूद कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा। रोहतक में रोड शो के बाद श्री नड्डा ने अंबेडकर चौक पर बाबासाहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। रोहतक में रोड शो के दौरान विशाल जनसैलाब को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को केवल अपना बेटा सांसद के रूप में चाहिए जबकि रोहतक को ‘तीसरी बार, मोदी सरकार’ चाहिए। श्री नड्डा ने रोड शो के दौरान कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण का जीता-जागता उदाहरण है। रोड शो में भारी जनसैलाब स्पष्ट करता है कि भाजपा को प्रचंड जनसमर्थन मिल रहा है और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी लगातार तीसरी बार 400 से अधिक सीटों के साथ प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि रोहतक और सोनीपत के साथ-साथ राज्य की सभी 10 की 10 लोक सभा सीटों पर लगातार तीसरी बार 50 प्रतिशत से अधिक वोटों के साथ कमल खिलेगा | माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस समेत पूरा इंडी गठबंधन लोगों को आपस में लड़ाने और देश को बांटने का प्रयास कर रहा है। पहले की कांग्रेस सरकारों ने वन रैंक, वन पेंशन के मुद्दे को 40 साल तक लटकाए रखा लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने पहले कार्यकाल में ही इसे हल कर दिया। मोदी सरकार ने खेलों और खिलाड़ियों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, पारदर्शी चयन और अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण की व्यवस्था को सुनिश्चित किया है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कहते हैं कि हम किसानों के हित की बात करते हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी संवैधानिक पद पर बैठे जाट किसान नेता श्री जगदीप धनखड़ का अपमान करती है। कांग्रेस शासन के दौरान भूपेन्द्र हुड्डा चिट्ठियां लिखते थे लेकिन हरियाणा का विकास नहीं होता था। वे दामाद के दरबारी बने हुए थे। कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 10 साल में हरियाणा को मात्र 41 हजार करोड़ रुपए भेजे, लेकिन मोदी सरकार ने हरियाणा को विगत 10 वर्षों में 2 लाख 70 हजार करोड़ रुपए प्रदान किए।

श्री नड्डा ने कहा कि इंडी गठबंधन के साथी दल “आम आदमी पार्टी” के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास पर उनकी ही पार्टी की एक महिला सांसद से मारपीट हुई लेकिन कांग्रेस सहित पूरा इंडी गठबंधन इस प्रकरण पर चुप्पी साधे बैठा है। इस चुप्पी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस केवल ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा दे सकती है लेकिन जब महिलाओं का साथ देने की बात आती है, तो मुंह में दही जमा लेती है। महिलाओं के सम्मान की बात करने वाले केजरीवाल ने अपने ही घर में अपनी ही पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद के साथ मारपीट करवाई। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का झूठ एवं चरित्र पूरी तरह से जनता के समक्ष बेनकाब हो चुका है। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का झूठ एवं चरित्र पूरी तरह से जनता के समक्ष बेनकाब हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है और अपने लक्ष्य को लेकर भाजपा पूरी तरह स्पष्ट है। एनडीए गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीटों पर विजयी होने वाला है, ये जनता ने जनादेश दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने हरियाणा के स्थानीय भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने और विकसित भारत की संकल्पना को सिद्ध करने में अपना योगदान देने की अपील की।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool