आज रायबरेली में महागठबंधन के रैली में श्रीमती सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को संबोधित करते हुए कहा मुझे खुसी है की मुझे आपके बिच आने का मौका मिला है मैं 20 साल तक सांसद के रूप में आपने सेवा करने का मौका दिया है की पिछले सौ साल से हमारे परिवार की जड़ यहाँ की मिट्टी से जुडी हुई है रायबरेली मेरा परिवार है वैसे अमेठी भी मेरा घर है न सिर्फ मेरे जीवन की कोमल यादें यहाँ से जुडी हुई हैं बल्कि पिछले 100 साल हमारे परिवार जड़ इस मिट्टी से जुडी हुई हैं मंच पर कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गाँधी प्रियंका गाँधी भूपेश बघेल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव एवं महागठबंधन के नेता मौजूद थे |
Author: Bihar Lok Manch News
Post Views: 54