केन्द्रीय कोयला मंत्री जी से मयूर शेखर झा और कोल अप्रेंटिस प्रतिनिधियों ने रोजगार संबंधी मांगों को लेकर किया वार्ता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धनबाद :- वर्षों से लंबित रोजगार संबंधी मांगों को लेकर संघर्षरत बीसीसीएल समेत कोल इंडिया से प्रशिक्षित अप्रेंटिस युवाओं ने बेहतर झारखण्ड संस्था के संस्थापक मयूर शेखर झा जी के नेतृत्व में धनबाद होटल सोनाटेल में केन्द्रीय कोयला खान मंत्री जी० किशन रेड्डी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें मयूर शेखर ने कोल इंडिया के विभिन्न अनुषंगी कंपनीयों से प्रशिक्षित अप्रेंटिस युवाओं के वर्षों से लंबित रोजगार संबंधी मामलों से मंत्री को अवगत कराया निष्पादन हेतु वार्ता किया, मयूर शेखर झा ने मंत्री को कहा कि कोल अप्रेंटिस युवा वर्षों से तकनीकी पदों पर कंपनी अन्तर्गत चल रहे आऊटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार की मांगों को लेकर संघर्षरत है। कोल प्रबंधन इनकी मांगों पर अब तक पहल नहीं कर रही। युवा पूर्व में रोजगार संबंधी मांगों को लेकर वर्षों धरना पर बैठे थे। मगर प्रबंधन मौन है। झा ने केन्द्रीय कोयला मंत्री जी से कहां की जल्द से जल्द I

अप्रेंटिस युवाओं को एक प्रबंधकीय स्तर पर बैठक करवा युवाओं को जल्द रोजगार मुहैया कराने में यथासंभव मदद करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र अन्तर्गत चल रहे कोल कंपनियों में स्थानीय अप्रेंटिस युवाओं को हर हाल में रोजगार मुहैया कराई जाने चाहिए। क्योंकि यहां के कोल संसाधनों में प्रशिक्षित युवाओं का पहला अधिकार हैं। इसके अलावे धनबाद क्षेत्र में अवैध उत्खनन, प्रदूषण, विस्थापन, सीएसआर के तहत विकास इत्यादि मामलों पर सार्थक पहल करने हेतु मंत्री जी से अनुरोध किया।आज के इस वार्ता में अप्रेंटिस संघ धनबाद के महामंत्री सूरज कुमार, याजुद्दीन अंसारी, मकसूद अंसारी,सुनिल ,राजकिशोर सिंह, रौकी खान, आरपी सिंह के अलावे सैकड़ों की संख्या में कोल प्रशिक्षित युवा मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai