आज केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी धनबाद दौरे पर बीसीसीएल के कोयला भवन में शहीद स्मारक पर श्रधांजलि दिया और इको पार्क में ‘’ एक पेड़ माँ के नाम ’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया झारखण्ड के के कोयला राजधानी धनबाद के एक दिन के दौरे पर आये थे उन्होंने कहा की आदरनिये प्रधानमंत्री जी के आदेश पर मैं आपलोगों से मिलने आया हूँ मैं एक महिना हो गया कोयला मंत्री बने हुए मैं भी गाँव का रहने वाला हूँ मैं भी किसान का बेटा हूँ आगे उन्होंने कहा मैं जनता हूँ की यहाँ के लोगों के मन में बहुत साडी समस्याएँ हैं मैं प्रधानमंत्री जी दूत हूँ और उन्होंने मुझे आपकी समस्याएँ दूर करने के लिए भेजा है मैं चाहता हूँ और मैं प्रधानमंत्री जी समक्ष बड़े स्तर पर बात करेंगे की आपलोगों के जीवन में उजाला लाना है I आगे यह भी कहा हमलोग आपके लिए एक्सन प्लान लायेंगे जिससे की आपलोगों के जीवन में सुधार आये हम जो भी आपके हित के लिए करेंगे आपलोगों के अच्छे के लिए करेंगे मुझे जो आपलोगों का संदेश मिला है उसको देखते हुए निर्णय करेंगे I
Author: Bihar Lok Manch News
Post Views: 86