पूर्णिया संसद राजीव रंजन उर्फ़ पप्पू यादव गरीबों के मसीहा कहे जाते रहे हैं वो हर गरीब दबे कुचले लोगों की हक़ और मदत के लिए हमेशा तैयार रहतें हैं और जनता भी इसके लिए हमेशा उनकी प्रसंशा करती है इसी कड़ी में पूर्णिया के पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत बेलवा मुसहरी गांव में पहुचे जहाँ एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी। जब पप्पू यादव वहां के लोगों से मिले वहां के लोगों ने इसका कारण वायरस बता कर उनसे दूरी बना ली थी, जबकि मौत की परिस्थिति और नेचर में कोई समानता नहीं थी।
इस वजह से उन लोगों को टोटो तक में बैठने नहीं दिया जाता था। लोगों में वायरस की भ्रांतियां थी, जिसको दूर करने के लिए हमने उनके घर अपने साथियों के साथ भोजन किया। हमारा मानना है कि इस तरह का भेदभाव समाज की तारतम्यता को कमजोर करती है। इससे वैमनस्यता बढ़ती है। ये नहीं होना चाहिए। इसका असर सामाजिक ढांचे पर पड़ता है। इसलिए विपत्ति में लोगों की उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए। हमने मृतकों के प्रति अपनी संवदेना व्यक्त की और उन्हें आर्थिक मदद दिया। साथ ही सरकार से उनके परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा देने का आग्रह किया। हमने जिला प्रशासन से भी इस मामले में जांच के लिए अपील की।
Author: Bihar Lok Manch News
Post Views: 79