गोपालगंज : के बरौली विधान सभा के माधोपुर पंचायत के माधोपुर में आग लगने से जान माल का नुकशान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोपालगंज : के बरौली विधान सभा के माधोपुर पंचायत के माधोपुर में आग लगने से जान माल का नुकशान घरवालों के मुताबिक 12 से 13 जानवर और अनाज जलकर खाक होने की बात बताई स्थानीय लोगों ने बताया की फायर ब्रिगेड को फ़ोन करने काफी देर के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची जबतक आग ने सबकुछ खाक कर दिया था पीड़ित घरवालों ने जिला प्रशासन से मदत की गुहार लगाई माधोपुर पंचायत के BDC प्रतिनिधि ने बताया की माधोपुर ओ oपी से थाना बन चूका है और फायर ब्रिगेड की गाड़ी कहीं दुसरे जगह से आने के कारण देर हुई जिसके चलते सब कुछ जलकर खाक हो गया उन्होंने जिला अधिकारी से यह मांग किया माधोपुर थाना में एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी दी जाये की समय रहते इस तरह की घटना पर अंकुश लगाया जा सके |

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai