कर्नाटक रेणुका मर्डर मिस्ट्री : कन्नड़ सुपर स्टार दर्शन के साथ 15 लोगों को कर्नाटक पुलिस ने किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कर्नाटक के दर्शन दुगुदिप  कन्नड़ सुपर स्टार और कोस्टर पवित्रा गावाडा के साथ 15 लोगो को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताते चले की रेणुका स्वामी कन्नड़ स्टार दर्शन का बहुत बड़ा फैन था ऐक्ट्रेस पवित्रा का नाम दर्शन से जुड़ने के बाद रेणुका स्वामी पवित्रा के instagram पर भद्दे कमेन्ट करने लगा था जिसके कारण इस मर्डर मिस्ट्री को अंजाम दिया गया था रेणुका स्वामी चित्रदुर्ग का रहने वाला था रेणुका स्वामी दर्शन से जुड़ी हर चीज पर नजर रखता था वो चाहे दर्शन के शादी सुदा जिन्दगी की दिक्कतें हों  या कोस्टर पवित्रा से उनका नाम जुड़ना रेणुका को  लग रहा था पवित्रा से नाम जुड़ने से दर्शन की शादी सुदा जिन्दगी में दिक्कत आ गई है जिसके कारण रेणुका पवित्रा के inshtagram id पर  गंदे कमेन्ट कर रहा था एक मैसेज में रेणुका अपने प्राइवेट पार्ट का फोटो भेजता था और कहता था दर्शन से ज्यादा दमदार है | पवित्रा को यह ठीक नहीं लगा जिसकी शिकायत पवित्रा ने  दर्शन से किया रेणुका की पत्नी सहाना के बयान के मुताबिक राघवेन्द्र ने दर्शन से मिलवाने का झासा देकर किडनैप किया गया जहाँ दर्शन ने उसे बेल्ट से पिटा और वहां से चला गया उसके बाद गुर्गो ने उसकी जीभ और नाक काटी और लाठी ,रौड से पीटकर उसकी हत्या को अंजाम दिया गया |

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool