NEET UG का रिजल्ट सवालों के घेरे में नीट प्रश्न पत्र लिक हुए हैं ?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEET का रिजल्ट सवालों के घेरे में है क्या कारण था NEET के रिजल्ट जिस दिन लोक सभा चुनाव परिणाम आने थे उसी दिन NEET का रिजल्ट भी जरी किये गए | क्या छात्रों के कहने के अनुसार परीक्षाओं में गड़बड़ी की असंका दिख रही है NEET के रिजल्ट से लाखो छात्राओं असंतोष है की रिजल्ट में सही नहीं है छात्रों का कहना है की NEET, 720 नंबर का होता है NEET परीक्षा में एक प्रश्न 5 अंक का होता है तो किसी छात्र का नंबर 713,718 या 719 नहीं हो सकता है | छात्र एक और आरोप लगा रहे हैं कई जगहों पर ग्रेश मार्क दिए गए हैं NTA का कहना है की प्रश्न पत्र बिलम्ब से मिलने के कारण ग्रेश मार्क दिया गया | ऐसी बहुत सारी बातें हुई है जिससे छात्रों को लग रहा है की NEET की परीक्षाओं घोटाले की आशंका हो रही है | कांग्रेस पार्टी के कन्हैया कुमार ने इन सभ सवालों पर सवाल उठाया और कहा की सरकार में बैठे लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा की जो लोग कभी परीक्षा में बैठे ही नहीं हैं उन्हें क्या पता है की परीक्षा में गड़बड़ी से छात्रों को कितनी परेसानियों का सामना करना पड़ता है | कोंग्रेस ने सरकार से मांग किया है की NEET की परीक्षा की तत्कात जाँच कराये और गड़बड़ी पाए जाने पर फिर परीक्षा कराइ जाये |

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool