रजरप्पा भारत के झारखण्ड राज्य के रामगढ़ जिले के चितरपुर सामुदायिक विकास खंड में स्थित एक और हिन्दू तीर्थस्थल है। यह दामोदर नदी में भेड़ा नदी भैरवी नदी का संगमस्थल है। यहाँ पर स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर बहुत प्रसिद्ध है। रामगढ़ से रजरप्पा की दूरी 28 किमी की है। यहाँ का झरना एवं माँ छिन्नमास्तिका का मंदिर प्रसिद्ध है। रजरप्पा प्रांत के दो भाग हैं- रजरप्पा परियोजना और रजरप्पा मंदिर। रजरप्पा परियोजना जिसे रजरप्पा प्रोजेक्ट के नाम से जाना जाता है, वहाँ कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषांगिक इकाइयों में से एक सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड की परियोजना है। यहाँ कोयले की खानें हैं, जहाँ विवृत खनन होता है।

Author: Bihar Lok Manch News
Post Views: 108