बसपा लोकसभा प्रत्याशी धनबाद : बहुजन समाज पार्टी ने अपना धनबाद से लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा 02.05.2024 कर दिया बसपा ने मोहन सिंह यादव को अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है मोहन सिंह यादव ने झारखण्ड बसपा अध्यक्ष एवं बसपा के सभी पदाधिकारियों को को धन्यवाद देते हुए कहा की मुझपर बहन मायावती और पार्टी ने जो विश्वास दिखाया है मैं उसे बरक़रार रखूँगा और बहुजन समाज पार्टी के झंडे को बुलंद करने का काम करूँगा एवं दलितों पिछड़ों वंचितों शोषितों की लड़ाई लड़ता रहूँगा |
Author: Bihar Lok Manch News
Post Views: 649