देवरिया जनपद के बरहज विधानसभा क्षेत्र के सतराव निवासी श्री दद्दन यादव की पिछले महीने 20 मई को पुलिस की पिटाई में हुई मौत में मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी का धरना जारी है। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी 17 जून से सतराव में धरना-प्रदर्शन कर रही है। इस प्रकरण पर इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभी तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। धरने के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने दद्दन यादव के हत्यारे दारोगा और अन्य अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने, दद्दन यादव की विधवा को नौकरी
देने, पचास लाख रुपए सहयोग राशि देने एवं दद्दन की पत्नी के नाम भूमि का पट्टा आवंटित करने की मांग करते हुए कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी। दूसरे दिन धरने में पूर्व विधायक स्वामी नाथ यादव, चंद्रभूषण सिंह यादव, बेचूलाल चौधरी, श्यामदेव यादव, रामप्रवेश यादव बबलू, इस्माइल अंसारी, पंकज वर्मा, अम्बिका सिंह यादव, रामदुलारे यादव, संतोष यादव पूर्व प्रधान, हरिकिशुन यादव, अभिनव यादव, गोपी यादव, विजय रावत, दिव्यांश श्रीवास्तव, हरिकेश, अमरेंद्र यादव, श्रीकांत यादव, अर्जुन यादव, अवनीश गोलू, जितेंद्र यादव बुलबुल, धर्मवीर गुप्ता, सत्यदेव यादव, सुदर्शन चौरसिया, एनपी यादव, उदय प्रकाश यादव, सिकंदर यादव, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, हरिकेश यादव, रणवीर यादव, हृदय नारायणं जायसवाल, प्रमोद यादव, संतोष यादव, रामप्रताप चौहान, मनोज यादव, श्रीकिशुन यादव, दुर्गेश यादव, हरिकेश यादव, ओमनारायण यादव, राजेंद्र यादव, शमशुल अंसारी, धीरज, भरत सिंह, शिरोमणि सिंह, जावेद, बृजेश पासवान, गायक रामनरेश, रामयोगेंद्र भारती, घनश्याम यादव, हृदयानंद यादव, मुन्ना यादव, अशोक यादव, इकबाल अहमद, पवन यादव, शमशाद, डॉ0 सतेंद्र यादव, मनोज लारी, गिरीश जायसवाल, पंकज चौरसिया, अजय बहुगुणा आदि शामिल रहे। धरना कार्यक्रम का संचालन बरहज के विधानसभा अध्यक्ष राम बहादुर यादव ने किया।
Author: Bihar Lok Manch News
Post Views: 60