सिद्धपीठ करतलिया बाबा आश्रम में आश्रम के पीठाधीश्वर महंत बाल योगी रामदास महाराज के संयोजन में वनिर्वाचित समाजवादी पार्टी के सांसद श्री अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री श्री तेज नारायण पांडे पवन का संतो महंतों ने भव्य स्वागत किया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम के मां सरयू के पावन तट पर स्थित सिद्धपीठ करतलिया बाबा आश्रम में, आश्रम के पीठाधीश्वर महंत बाल योगी रामदास महाराज के संयोजन में फैजाबाद लोकसभा से नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी के सांसद श्री अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री श्री तेज नारायण पांडे पवन का संतो महंतों ने भव्य स्वागत किया। बाल योगी महंत रामदास के नेतृत्व में महंत अंगद दास के साथ दर्जनों संत-महंतो ने 101 किलो के पुष्प की माला पहनाया और रामनामी ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता श्री बलराम यादव ने किया। इस अवसर पर महंत अनिल मिश्रा, महंत अंगद दास, महंत कन्हैया दास, महंत मनोज दास, महंत किशोरी दास, महंत हरीश दास, महंत रामचरण दास, महंत राधेश्याम दास, शिवम शास्त्री, सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अमित प्रसाद, पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश यादव सोनू, पार्षद प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद महेंद्र शुक्ला, शशांक शुक्ल, अखिलेश पांडे, जगदीश यादव ननकू यादव आशू यादव, अजय मिश्रा, बाबू चंद्रशेरा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai