ओबीसी कोयलांचल महासभा द्वारा अभिनंदन सह सम्मान समारोह (न्यू टाउन हॉल,धनबाद ) में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए धनबाद के लोकप्रिय युवा सांसद श्री ढुल्लू महतो जी आज न्यू टाउन हॉल में (ओबीसी कोयलांचल महासभा) द्वारा अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें धनबाद के लोकप्रिय युवा सांसद श्री ढुल्लू महतो शामिल हुए सभा संबोधन के दौरान उन्होंने कहा संसद सत्र में मैंने धनबाद के विभिन्न आवश्यक व ज्वलंत मुद्दों जैसे एयरपोर्ट, फ्लाईओवर,चिड़ियाघर, विस्थापितो के समस्या ,बिजली,पानी,सड़क ,रोजगार, जैसे समस्याओं को रखा , सभा संबोधन के दौरान कहे केंद्र सरकार से आश्वासन मिला हैं, आगे उन्होंने यह भी कहा की मुझे धनबाद के हर तपके के लोगों ने मुझे जितने का काम किया उसके लिए मैं पूरी धनबाद की जनता को दिल से धन्यवाद देता हूँ यदि झारखंड सरकार सहयोग करे तो मैं एक एक कार्य को गति देने का प्रयास करूंगा ,,आपकी हर समस्याओं को अतिशीघ्र पूरा करने का प्रयास करूंगा मौके पर ओबीसी के मुख्य सदस्यों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया |

Author: Bihar Lok Manch News
Post Views: 126