झारखंड कोंग्रेस नेता और ग्रामीण विकास मंत्री अलमगीर आलम को ED ने कैशकांड में लम्बी पूछताछ के बाद किया गिरफतार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची में केंद्रीय जाँच एजेन्सी ED छः घंटे की पूछताछ के बाद  झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलम गीर आलम को गिरफ्तार कर लिया,अलमगीरआलम इंडियन नेशनल कांग्रेस झारखण्ड विधायक दल के नेता भी हैं बुधवार अलमगीर आलम ED ऑफिस पहुचे थे जिसके बाद ED ने पूछताछ शुरू कर दी पूछताछ उनके सहायक संजीव लाल और नौकर जहाँगीर खान व अन्य के ठिकानों से 35 करोड़ रूपये की बरामदगी के मामले में हो रही थी . इससे पहले मंगलवार को भी ED ने करीब 9 घंटे पूछताछ किया था |

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool