रांची में केंद्रीय जाँच एजेन्सी ED छः घंटे की पूछताछ के बाद झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलम गीर आलम को गिरफ्तार कर लिया,अलमगीरआलम इंडियन नेशनल कांग्रेस झारखण्ड विधायक दल के नेता भी हैं बुधवार अलमगीर आलम ED ऑफिस पहुचे थे जिसके बाद ED ने पूछताछ शुरू कर दी पूछताछ उनके सहायक संजीव लाल और नौकर जहाँगीर खान व अन्य के ठिकानों से 35 करोड़ रूपये की बरामदगी के मामले में हो रही थी . इससे पहले मंगलवार को भी ED ने करीब 9 घंटे पूछताछ किया था |

Author: Bihar Lok Manch News
Post Views: 723