बड़ी ख़बर बिहार के उपमुख्यमंत्री बीजेपी के राज्य सभा सांसद सुशील मोदी का आज निधन लम्बे समय से कैंसर नमक बीमारी से पीड़ित थे काफी महीनों से राजनितिक मंचों से दूर थे बीते अप्रेल महीने उन्होंने अपने कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी साझा की थी दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया सुशील मोदी काफी प्रखर और मुखर नेता थे बिहार में बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक थे उनके निधन से बिहार में एक शोक की लहर है इसी वर्ष उनकी राज्य सभा सांसद की सद्श्यता ख़त्म हुई थी तब लग रहा था वो लोक सभा चुनाव लड़ेंगे लेकिन जब बीजेपी प्रत्याशीयों की सूचि आई तो उसमे उनका नाम नहीं था तब उन्होंने बताया की वो लोक सभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं सुशिल मोदी के निधन से बीजेपी ने अपना दिग्गज नेता खोया I
Author: Bihar Lok Manch News
Post Views: 482