तेजस्वी यादव के कमर में दर्द होने बाद भी निरंतर यात्रा और जन सभाएं कर रहें हैं लेकिन वो कहते हैं की हमारी बिहार की जनता के दर्द से बढ़कर हमारा कमर का दर्द नहीं हैं उन्होंने यह भी कहा की यूवाओं के बेरोजगारी और महंगाई के सामने कुछ भी नहीं है किसानों के फसल के दाम और बिहार के लोगों का पलायन के कष्ट से बढ़कर मेरा कष्ट नहीं है बिहार के बुजुर्गों की पीड़ा है की अच्छी दवाई नहीं मिल रही है थानों और ब्लॉक में भ्रष्टाचार चरम पर है जिससे बिहार की आमजन परेशान है हर वर्ग परेशान है क्योंकि उनको अधिकार और न्याय नहीं मिल रहा है मैं अपने आपको इसमें सांझीदार मानता हूँ इसलिए अगर मैंने अपने दर्द को देखा तो बिहार की जनता महंगाई बेरोजगारी तानाशाही अन्याय की आग में झुलसता रहेगा I
Author: Bihar Lok Manch News
Post Views: 65