बेहतर झारखण्ड के संस्थापक मयूर शेखर झा ने सैकड़ों बेरोजगारअप्रेंटिस युवाओं मुद्दे को सफल बनाने का बीड़ा उठाया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

कतरास : बेहतर झारखण्ड संस्था की बैनर तले क्षेत्र के प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं की ओर से बीसीसीएल से प्रशिक्षित सैकड़ों अप्रेंटिस और असंगठित मजदूर युवाओं के साथ कतरास स्थित लिलोरी स्थान मंदीर के होटल धनंजय में एक बैठक आयोजित किया गया । जिसमें पूरे धनबाद, बोकारो ज़िले के सैकड़ों प्रशिक्षित युवाओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व कांग्रेस नेता और बेहतर झारखण्ड के संस्थापक श्री मयूर शेखर झा जी युवाओं के बीच उपस्थित हुए झा जी ने कहां की क्षेत्र के युवाओं को रोजगार और अवसर कैसे मिले इसपर गहन विचार गोष्ठी भी युवाओं के समक्ष बैठक में की गई। बेहतर झारखण्ड के संस्थापक मयूर शेखर झा ने कहा कि आज धनबाद क्षेत्र में व्यापक स्तर पर प्रशिक्षित बेरोजगार हैं, उन्हें उनके योग्यता के आधार पर आज राज्य में स्थानीय नियोजन निति अन्तर्गत भी निजी कंपनियों में उन्हें अवसर प्रदान नहीं दिया जा रहा है। आज युवा वर्षों से मांगों को लेकर सड़क पर थें।वर्षों से रोजगार की मांगों को लेकर संघर्षरत कोल अप्रेंटिस युवाओं को रोजगार कैसे मिले इसपर कोई चर्चा तक नहीं करना चाहता, आज राजनीतिक बातों को छोड़ संवैधानिक पद पर बने जनप्रतिनिधियों को युवाओं के मुद्दे पर आवाज उठाने और युवाओं को सशक्त बनाने की जरूरत है। तबही क्षेत्र विकास की ओर बढ़ेगा।

आज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खनिज और उद्योग रहते युवाओं को रोजगार और अवसर हेतु दुसरे प्रदेश क्यों जाना पड़ रहा है।आज क्षेत्र में बाहर से आए सैकड़ों उद्योगपति खनन इत्यादि बड़े पैमाने पर कर रहे हैं मगर प्रशिक्षित डबल स्किल्ड युवाओं को रोजगार और अवसर नहीं मिलना बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण विषय हैं, इसपर सबको साथ आकर संघर्षरत धनबाद के प्रशिक्षित और स्थानीय को अवसर और भागीदारी कैसे मिले उन्हें मदद करने की जरूरत है।आज युवाओं के अवसर पर कोई चर्चा , वादा और बात नहीं करता, क्षेत्र में आए आऊटसोर्सिंग छाती फाड़कर कोयला निकाल रही, प्रदुषण क्षेत्र के लोग झेल रहे, मगर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार और अवसर कैसे प्रदान किया जाएं इसपर अब तक कोई ग्राफ तय नहीं हुई।श्री झा ने कहा कि कोल प्रक्षेत्र के युवाओं, बेरोजगार के मुलभूत अवसर कैसे मिले इसपर सभी राजनीतिक दलों, नेताओं को साथ आकर क्षेत्र के युवाओं को न्याय दिलाने की जरूरत है, तबही क्षेत्र समृद्ध होगा विकास की ओर जाएगा और उन युवाओं को उनके योग्यता अनुसार उन्हें भागीदारी सुनिश्चित होगा।श्री झा ने कहा कि जिस प्लेटफार्म पर युवाओं को उनका हक अधिकार दिलाने की बात आएगी वह पहले भी साथ हैं अब भी साथ रहेंगे औश्र वह पूरे धनबाद बोकारो और प्रदेश के युवाओं को हक अधिकार दिलाने की लड़ाई में उनके साथ हर कदम खड़े वर्षों से रहे हैं , उनकी बातों को अपने स्तर से उठाते आए हैं और उचित जगह पर न्याय हेतु उनकी समस्याओं को रख रहे हैं, बस न्याय की अपेक्षा और संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक उन्हें उनका अधिकार ना मिलें। इस बैठक मे शामिल बीसीसीएल अप्रेंटिस युनियन के प्रतिनिधि सूरज कुमार, याजूदिन अंसारी, मकसूद, संजय, बबलू, प्रकाश, जितेन्द्र, निखिल,अनुपम, शिवा, बजरंगी,अनुपम, मोमीता इत्यादि सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षित बेरोजगार उपस्थित थे।सभी युवाओं का कहना है कि तमाम नेता चुनाव से पहले सैकड़ों वादा करते हैं मगर पद मिलने बाद भूल जाते क्षेत्र के मुलभूत समस्याओं पर अब तक कोई ज़ोर शोर से आवाज नहीं उठाए।अगर युवाओं के वर्षों से लंबित निजी कंपनियों में रोजगार की वादा पूरा नहीं किया गया तो युवा इस चुनाव में तमाम दलों को ठेंगा दिखाने का काम करेंगे और वैसे प्रतिनिधि को लाएंगे जो हर कदम साथ हो।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool