सारण लोक सभा क्षेत्र में कुल 6 (छः ) विधानसभा क्षेत्र है मढौरा , छपरा , गरखा , अमनौर , परसा , सोनपुर सारण लोकसभा से राजद सुप्रीमो लालू प्रशाद यादव ने वर्ष 1977 में यहीं से पहली बार लोकसभा का चुनाव जीता था। वर्ष 2004 और वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में ने इस सीट से लालू प्रशाद यादव चुनाव लड़ते हुए करीब 60 हजार और 52 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में राबड़ी देवी इस सीट पर लड़ीं, लेकिन उनको भाजपा के राजीव प्रताप रूड़ी से करीब 41 हजार वोटों से हार मिली । सारण लोक सभा में जातियों के अनुसार देखा जाये तो यादव करीब 4.50 कुशवाहा 2 लाख बनिया 3.5 लाख दलित 2 लाख भूमिहार 2 लाख राजपूत 1.5 लाख हैं I
Author: Bihar Lok Manch News
Post Views: 56